सोनभद्र: बीजपुर में स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जरहा के टोला हड़बड़िया में गुरुवार को एक 35 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान रमा गोड़ पुत्र जयराम, निवासी जिगनहवा थाना बभनी के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, रमा गोड़ अपनी ससुराल, ग्राम सभा जरहा के टोला हड़बड़िया में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था. बुधवार की रात उसने अपनी पत्नी से कहा कि वह शादी में आ रहा है, जबकि पत्नी पहले ही चली गई थी। जब गुरुवार की सुबह रमा गोड़ कहीं दिखाई नहीं दिया, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की.
काफी खोजबीन के बाद, किसी ने ससुराल के घर से लगभग 300 मीटर दूर एक सिद्धा के पेड़ पर उसे गमछे के सहारे फांसी पर लटका हुआ देखा. तत्काल परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतरवाकर पंचनामा किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धि भेज दिया गया.
उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.