सोनभद्र : जिले के कोतवाली क्षेत्र के केवली में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है.इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.
जानकारी के मुताबिक, एक ऑटो और एक बाइक आमने-सामने टकरा गए. इस टक्कर में इतनी जबरदस्त आवाज हुई कि आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे.उन्होंने देखा कि एक युवक सड़क पर पड़ा हुआ है और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.
सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची.घायलों को तुरंत घोरावल सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दिनेश नाम के युवक को मृत घोषित कर दिया.शेष तीन घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
फिलहाल, हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.यह जानने की कोशिश की जा रही है कि हादसा कैसे हुआ.स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रास्ते पर अक्सर हादसे होते रहते हैं.लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस रास्ते पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं और सड़क को चौड़ा किया जाए.