सोनभद्र: पोल से टकराने से बाइक सवार युवक की मौत, परिवार में छाया मातम

Uttar Pradesh: सोनभद्र म्योरपुर थाना क्षेत्र के देवरी गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है. बाइक से जा रहे एक युवक की पोल से टकराने के बाद मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान नवाटोला निवासी 23 वर्षीय राजेश कुमार के रूप में हुई है.

 

जानकारी के अनुसार, राजेश अपनी बुआ से मिलकर सोमवार शाम घर लौट रहा था. नवाटोला और देवरी के बीच अचानक एक जानवर आ जाने से उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह पोल से टकरा गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने तुरंत उसके परिवार को सूचित किया.

परिवार के लोग राजेश को सीएचसी में लेकर गए, जहां से उसे लोढ़ी रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया है. म्योरपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisements
Advertisement