सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहाँ एक किसान की बांध में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई. इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है और इलाके में शोक का माहौल है.
यह हादसा दोपहर करीब 1 बजे करमहटोला गाँव में हुआ. मृतक की पहचान 28 वर्षीय अमृतलाल के रूप में हुई है, जो सेन्दुर ग्राम पंचायत के ठुरुरकी गाँव का रहने वाला था। अमृतलाल पिछले दो वर्षों से अपने ससुराल, कमहटोला में रह रहा था.
बच्चों की चीखें भी बचा न सकीं जान
अमृतलाल घर से करीब 100 मीटर दूर स्थित बांध में नहाने गया था। अचानक वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. पास में नहा रहे कुछ छोटे बच्चों ने उसे डूबता देखकर शोर मचाना शुरू किया. बच्चों की चीखें सुनकर ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुँचे और बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन जब तक वे अमृतलाल को बाहर निकालते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार शव को पानी से बाहर निकाला गया। इसके बाद, ग्रामीणों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँचे उपनिरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.
मृतक अमृतलाल का एक दो साल का छोटा बच्चा भी है. इस हृदय विदारक घटना से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. यह हादसा एक बार फिर पानी के स्रोतों के पास सावधानी बरतने की जरूरत को याद दिलाता है.