सोनिया गांधी को अस्पताल से मिली छुट्टी, जांच के लिए हुई थीं भर्ती..

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. उन्हें गुरुवार को तबियत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि सोनिया गांधी के भर्ती होने का सही समय या कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. कहा ये भी जा रहा है कि डेली रूटीन के चेकअप के लिए अस्पताल गईं थीं.

Advertisement

सर गंगा राम अस्पताल के प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ अजय स्वरूप की माने तो उन्हें आज पेट से संबंधित किसी समस्या के कारण भर्ती कराया गया था. हालांकि, कोई बड़ी चिंता की बात नहीं थी और पूरी संभावना है कि उन्हें शुक्रवार सुबह तक छुट्टी दे दी जाएगी. वह गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. समीरन नंदी की देखरेख में थीं.

उम्र के कारण नहीं लड़ा था चुनाव

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी दिसंबर 2024 में 78 साल की हो गई हैं. बढ़ती उम्र के कारण ही उन्होंने लोकसभा चुनाव न लड़ने का फैसला लिया था. वे लोकसभा चुनाव के पहले ही राज्यसभा की सदस्य निर्वाचित हो चुकी थीं. सोनिया के संसदीय क्षेत्र रायबरेली से उनके बेटे राहुल गांधी ने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. उनकी तबीयत कई बार खराब हो चुकी है.साल 2023 फरवरी और मार्च महीने में भी सोनिया गांधी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

13 फरवरी को संसद के बजट सत्र में हुई थी शामिल

सोनिया गांधी की आखिरी बड़ी सार्वजनिक उपस्थिति पिछले सप्ताह थी, जब उन्हें 13 फरवरी को संसद के बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में देखा गया था.10 फरवरी को सोनिया गांधी ने सरकार से जल्द से जल्द जनगणना पूरी करने को कहा था. उन्होंने दावा किया था कि देश के लोगों खाद्य सुरक्षा कानून के तहत मिलने वाले लाभों से वंचित हैं. उन्होंने यूपीए सरकार द्वारा शुरू किए गए एनएफएसए को देश की करोड़ों आबादी के लिए खाद्य और पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक पहल बताया था.

Advertisements