Raipur bye-election results: Sunil soni: सुनील सोनी रायपुर दक्षिण से चुनाव जीत गये हैं. उन्होने 45000 वोटों से जीत दर्ज की. कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश शर्मा को इस चुनाव में करारी हार झेलनी पड़ी. कमाल की बात ये रही की सुनील सोनी के खिलाफ आकाश शर्मा एक भी राउंड की गिनती में आगे नहीं बढ़ सके. हद तो तब हो गयी, जब एकजुटता का दावा करने वाली कांग्रेस के महापौर एजाज ढेबर और प्रमोद दुबे के क्षेत्र से भी भाजपा को ही लीड मिली। कांग्रेस वहां भी पीछे रही.
Advertisements