Vayam Bharat

संपत्ति के लिए बेटों ने किया मृत घोषित और बांटे शोक संदेश, पिता ने बताई आपबीती

उत्तर प्रदेश के बांदा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक बेटा ने संपत्ति हड़पने का लिए अपने पिता को मृत घोषित कर दिया. इतना ही नहीं उसने शोक संदेश छपवाकर भी बांट दिया. वहीं, बेटों का कहना है कि पिता अनावश्यक रूप से बातें करते हैं. जबरन फर्जी शिकायत करते हैं. शोक संदेश जैसा कुछ भी नहीं है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

मामला अतर्रा तहसील क्षेत्र के कस्बे का है. नरैनी रोड के रहने वाले रमेश कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने दोनों बेटों का संपत्ति बंटवारा कई साल पहले कर दिया था. वे खुद अपनी पत्नी संग अलग रहते हैं. घर के पीछे निर्माण कराने में बेटे परेशान कर रहा है. बेटे संपत्ति हड़पने की साजिश रच रहा है. पिता ने ये भी आरोप लगाया कि बीते दिनों उन्होंने शोक संदेश छपवाकर बांट दिया और हमें जिंदा मार डाला.

पीड़ित ने यह भी बताया कि वह काफी दिनों से परेशान है. बेटों से डर के मारे बांदा में किराए के मकान में रहता है. पीड़ित ने आज पुलिस से शिकायत की है. फिलहाल, पुलिस ने उसे न्याय का भरोसा दिया है. उधर पुलिस ने दोनों पक्षों को काउंसलिंग के लिए बुलाया, तो दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी बात रखी. बेटों ने कहा कि ये आराम से रहे हमें कोई दिक्कत नहीं. निर्माण कराना है तो करा लें. ये जबरन फर्जी आरोप लगाकर शिकायत कर रहे हैं. हम क्यों शोक संदेश बनाकर लोगों को देंगे. दुनिया में कोई बेटा ऐसा नहीं कर सकता.

थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताय, दोनों पक्षों को आमने-सामने काउंसलिंग कराई गई है. बेटों पर लगाए गए आरोप सभी निराधार दिखे. शोक संदेश के बारे में बेटों ने बताया कि उन्होंने नहीं छपवाया है. पिता निर्माण कार्य को लेकर जबरन शिकायत कर रहे हैं. उसकी जांच राजस्व विभाग द्वारा कराई जा रही है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements