Vayam Bharat

सपा विधायक के भाई की दो पत्नियों के बेटे भिड़े… जमीन विवाद में जमकर हुई गोलीबारी

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) सदर विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक सुरेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव के परिवार में संपत्ति विवाद ने गंभीर रूप ले लिया. धर्मेंद्र यादव की दो पत्नियों के बच्चे आपस में जमीन के बंटवारे (property dispute) को लेकर भिड़ गए, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि गोलियां चलने लगीं. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) भी सामने आया है, जिसमें गोलीबारी की पूरी घटना कैद हुई है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना चिनहट थाना क्षेत्र में एक ढाबे के पास हुई, जहां सपा विधायक सुरेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव की दो पत्नियों के बच्चों के बीच विवाद हो गया. सौतेले भाइयों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर बहस हो रहा थी.

इस दौरान बहस ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के लोग भाग खड़े हुए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.

क्या है संपत्ति विवाद का मामला

धर्मेंद्र यादव बाराबंकी के सपा विधायक सुरेश यादव के भाई हैं.धर्मेंद्र का नाम पहले भी विवादों में आ चुका है. परिवार के अंदर संपत्ति का बंटवारा लंबे समय से विवाद की वजह बना हुआ है, लेकिन इस बार इस झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया और गोलीबारी तक जा पहुंचा.

गोलीबारी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन परिवार के बीच का तनाव और भी बढ़ गया है.

 

Advertisements