चनवारीडांड में सरपंच बनीं सोनू किन्नर, बोलीं – काम से जनता के दिलों में बनाएंगे जगह..

शहर से लगे ग्राम पंचायत चनवारीडांड में ग्रामीणों ने सोनू किन्नर पर भरोसा जताया है. ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव में सोनू किन्नर को सबसे ज्यादा वोट देकर सरपंच चुना.

Advertisement

2 हजार 665 मतदाताओं वाले चनवारीडांड ग्राम पंचायत में सरपंच के लिए 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. गौरी सिंह, किन्नर सोनू सिंह उरांव, कलावती पैकरा, शशिकला और मंगलवती सिंह मरावी ने सरपंच का चुनाव लड़ा. 20 फरवरी को हुए इस चुनाव में किन्नर सोनू सिंह उरांव ने साढ़े 500 से ज्यादा वोट हासिल किए और अपने प्रतिद्वंदियों को करारी शिकस्त दी. किन्नर सोनू ने ताला चाबी छाप से सरपंच का चुनाव लड़ा और बड़ी से जीत दर्ज की है. सोनू की जीत से जहां समर्थकों में खासा उत्साह है वहीं उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है.

मूलभूत सुविधाओं का विकास यहां बड़ा मुद्दा रहा, जिसे सोनू ने अच्छे तरीके से भुनाया. जीत के बाद सोनू ने ग्रामीण मतदाताओं का आभार जताया. सोनू किन्नर ने कहा कि वह गांव के विकास के लिए काम करेंगी और जनता के दिलों में अपनी जगह बनाएंगी.

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव का दूसरा चरण गुरुवार को संपन्न हुआ. इस चरण में 77.06 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. गांवों में मतदान को लेकर ग्रामीण मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. निर्वाचन आयोग के मुताबिक मतदान का प्रतिशत और बढ़ सकता है. पंचायत चुनाव के इस चरण में कई नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी मतदान हुआ लेकिन सभी जगह शांतिपूर्ण वोटिंग हुई.

 

Advertisements