मशहूर गायक सोनू निगम अपनी सुरीली और मखमली आवाज से हर किसी को अपना दीवाना बना लेते हैं. हालांकि सिंगर बीते कई महीनों से एक परेशानी का सामना कर रहे थे. दरअसल एक क्रिमिनल वकील ‘सोनू निगम सिंह’ सोशल मीडिया पर अपना पूरा नाम इस्तेमाल न करके सिर्फ ‘सोनू निगम नाम’ से पोस्ट कर रहा था और लोगों को लगा कि ये सिंगर सोनू निगम है. वकील ने अपने एक्स एकाउंट से कई भ्रामक और विवाद को जन्म देने वाले पोस्ट भी किए. इसके चलते सोनू निगम को नफरत और आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.
बॉलीवुड गायक ने इस मामले पर अदालत का दरवाजा खटखटाया था. अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने सोनू को इस मामले में राहत देते हुए वकील सोनू निगम सिंह को सोनू निगम नाम का इस्तेमाल करने से रोक दिया है और अपना पूरा नाम इस्तेमाल करने का आदेश दिया है. साथ ही एक्स पर अपनी पहचान स्पष्ट करने के लिए भी कहा, जिससे कि लोग इस भ्रम में न रहें कि ये कहीं सिंगर सोनू निगम का तो सोशल मीडिया एकाउंट नहीं है, जबकि सोनू निगम तो साल 2017 में ही एक्स छोड़ चुके हैं. वो सिर्फ इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं.
सोनू निगम का नाम इस्तेमाल करके किए विवादित पोस्ट
सोनू निगम सिंह बिहार के एक वकील है. हालांकि उन्होंने एक्स पर खुद को सिर्फ सोनू निगम बताया. उन पर आरोप है कि सिंगर के नाम का इस्तेमाल करके उन्होंने हजारों की संख्या में फॉलोअर्स बढ़ा लिए. वो लगातार विवादास्पद पोस्ट कर रहे थे. हाल ही में उन्होंने कन्नड़ भाषा विवाद के बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता तेजस्वी सूर्या को टैग करते हुए एक एक्स पोस्ट में लिखा था, ”कन्नड़ फिल्मों को हिंदी में डब न करें! कन्नड़ फिल्मों को पूरे भारत में रिलीज न करें! क्या कन्नड़ फिल्म सितारों से ऐसा कहने की हिम्मत है, श्रीमान @TejasviSurya, या आप भी बस एक और भाषा योद्धा हैं?”
वकील ने ये पोस्ट उस समय किया था जब सोनू निगम ने बेंगलुरु में एक कॉन्सर्ट के दौरान कुछ लोगों द्वारा कन्नड़ भाषा में गाने की डिमांड के बाद कहा था, ”पहलगाम में जो कुछ हुआ, उसकी यही वजह है.” सोनू निगम के वकील हीरेन कामोद ने कहा कि जान बूझकर बिहार के वकील ने अपनी पहचान छिपाई और संवेदनशील मुद्दों पर पोस्ट करते हुए सिंगर के नाम से लोगों को गुमराह किया. उन्होंने अदालत से कहा, ”सोनू निगम सिंह द्वारा पोस्ट पर जवाब देने की वजह से…देखिए सोनू निगम को कितनी नफरत मिल रही है. पूरी तरह अराजकता है. सोनू निगम को हर दिन इसी का सामना करना पड़ रहा है.”
सोनू निगम के पक्ष में आया फैसला
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिस आरआई चगला ने इस मामले में सोनू निगम के पक्ष में फैसला दिया है और सोनू निगम सिंह को अपना पूरा नाम इस्तेमाल करने के लिए कहा है, जिससे कि लोग गुमराह न हो सकें. सिंगर के वकील हीरेन कामोद ने ये भी बताया कि वकील ने अपने एक्स हैंडल से कई तरह की सांप्रदायिक पोस्ट की थी और 90 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स बना लिए थे, जिनमें कई जानी-मानी हस्तियां भी शामिल हैं.