1 लाख का इनामी बदमाश सोनू पासी उर्फ भूरे मुठभेड़ में ढेर, पुलिस की जबरदस्त घेराबंदी ने किया ढेर!

गोंडा: जिले की पुलिस ने सोमवार तड़के एक बड़ी सफलता हासिल की, जब उमरीबेगमगंज, खोड़ारे थाना पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में 1 लाख रुपये का इनामी कुख्यात अपराधी सोनू पासी उर्फ भूरे पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। मुठभेड़ सलोनी मोहम्मदपुर बंधा के पास हुई, जहां बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सोनू को गोली लगी और अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के दौरान एक गोली उमरीबेगमगंज थाना प्रभारी के बुलेटप्रूफ जैकेट पर भी लगी, लेकिन टीम के साहस और रणनीति से यह खतरनाक बदमाश मौके पर ही पकड़ में आ गया। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है.

क्या था मामला?
24/25 अप्रैल की रात उमरीबेगमगंज के धन्नीपुरवा डिक्सिर गांव में घर में चोरी के दौरान घर के सदस्य देवीदीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने विशेष टीम गठित कर जांच तेज कर दी थी। इसी सिलसिले में पहले भी तीन बदमाश पकड़े जा चुके हैं। फरार चल रहे मुख्य आरोपी सोनू पासी पर एडीजी गोरखपुर जोन द्वारा 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

क्या-क्या मिला बदमाश के पास से?

एक एचएफ डीलक्स बाइक (बिना नंबर)

एक अवैध पिस्टल .32 बोर मय खोखा कारतूस

एक तमंचा 315 बोर मय खोखा कारतूस

थाना उमरीबेगमगंज में मामले को लेकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस की सख्त चेतावनी:
जनपद में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का सख्त रवैया जारी है और अपराध करके कोई भी बच नहीं पाएगा, यही संदेश इस मुठभेड़ से पुलिस ने दिया है.

Advertisements