‘सॉरी सर गलती हो गई’… लखनऊ में दारोगा की फाड़ी वर्दी, अब कान पकड़ हुई परेड- Video

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान दारोगा से मारपीट और वर्दी फाड़ने की सनसनीखेज घटना ने काफी सुर्खियां बटोरीं. इस मामले में पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी सारी हेकड़ी निकाल दी. बुधवार को गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को थाने में कान पकड़ कर परेड कराई गई, जहां वे माफी मांगते नजर आए.

घटना सोमवार देर रात बरकत नगर भट्टी चौराहे की है, जब नगराम थाने में तैनात दारोगा अनुज भाटी अपने हमराही सिपाही नितेश कुमार वर्मा के साथ छंगाखेड़ा गांव से एक मामले की जांच कर लौट रहे थे. रास्ते में चौराहे पर एक बिना नंबर प्लेट की बाइक सड़क पर खड़ी दिखी. दारोगा ने बाइक के बारे में जानकारी मांगी तो पास की दुकान पर बैठे महेंद्र ने बाइक का मालिक का नाम राहुल बताया.

दारोगा को दी थी जान से मारने की धमकी

जब दारोगा ने गाड़ी के कागजात मांगे, तो गोसाईगंज के साहनखेड़ा में रहने वाले धर्मेंद्र उर्फ बीरू, राकेश उर्फ राहुल और जयकरन उर्फ नरेंद्र वहां पहुंच गए. तीनों ने दारोगा से गाली-गलौज शुरू कर दी और बात बढ़ने पर मारपीट पर उतारू हो गए. राहुल ने दारोगा का कॉलर पकड़ लिया और उनकी वर्दी फाड़ दी, जबकि धर्मेंद्र और नरेंद्र ने उन पर हमला किया. आरोपियों ने दारोगा को गोली मारने की धमकी भी दी. हालात बेकाबू होते देख सिपाही ने थाने से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया.

पुलिस ने आरोपियों से थाने में कराई परेड

पुलिस के पहुंचते ही धर्मेंद्र को मौके पर ही दबोच लिया गया, जबकि राहुल और नरेंद्र भाग निकले. मंगलवार को धर्मेंद्र को जेल भेज दिया गया और बुधवार को करोरा बाजार के पास बनी पुलिया से राहुल और नरेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद नगराम थाने में दोनों आरोपियों को कान पकड़वाकर परेड कराई गई. इस दौरान दोनों माफी मांगते हुए कहते रहे कि अब ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगे, इस बार माफ कर दीजिए. हालांकि, पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Advertisements
Advertisement