जम्मू में धमाकों की आवाज, पूर्ण अंधकार, सीएम उमर अब्दुल्ला ने साझा की तस्वीर..

जम्मू रीजन में एक बार फिर तेज धमाकों की आवाज सुनाई दी जा रही है. सूत्रों के मुताबिक भारत और पाकिस्तान दोनों ही तरफ से शेलिंग की जा रही है. रक्षा सूत्रों ने बताया कि जम्मू, बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, सांबा, पठानकोट सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं. इस बीच जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जहां मैं हूं, वहां से अब रुक-रुक कर धमाकों की आवाजें आ रही हैं.

Advertisement

इसके साथ ही सीएम उमर अब्दुल्ला ने लोगों से अपील की है कि वे अपने-अपने घरों में ही रहें. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “जम्मू और उसके आस-पास के सभी लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि सड़कों पर न निकलें, घर पर रहें या किसी ऐसे नजदीकी स्थान पर रहें जहां आप अगले कुछ घंटों तक आराम से रह सकें. अफवाहों पर ध्यान न दें, बेबुनियाद या झूठी कहानियां न फैलाएं. हम सब मिलकर इन हालात से निपट लेंगे.”

जम्मू के सांबा से भी ब्लैकआउट की खबर सामने आ रही है. सूत्रों की मानें तो सांबा के आसमान में भी लगातार आवाज सुनाई दे रही हैं. उधर, सेना पता करने में जुट गई है कि आखिर ये किस तरह की आवाज है. क्या पाकिस्तान की तरफ से कोई ड्रोन अटैक हुआ है या गोलाबारी हुई है. वहीं जम्मू के पूंछ में दोनों तरफ से हैवी शेलिंग शुरू हो गई है. एलओसी पर आर्टलरी गन फायर और मशीन गन चलने की आवाजें आ रही हैं.

पाकिस्तान की तरफ से शुक्रवार (9 मई) को बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू में ड्रोन अटैक की कोशिश की गई. इसके अलावा फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टान, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज में भी पड़ोसी मुल्क की तरफ से नापाक हरकत की कोशिश की गई.

 

Advertisements