टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध जारी रहने चाहिए. उन्होंने कहा कि आतंकवाद नहीं होना चाहिए, लेकिन खेल रुकना भी नहीं चाहिए. यह बयान उन्होंने एशिया कप 2025 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर दिया.
एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, भारत और पाकिस्तान को UAE और ओमान के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है. 14 सितंबर को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. अगर दोनों टीमें सुपर फोर में पहुंचती हैं, तो 21 सितंबर को फिर से भिड़ंत हो सकती है. यदि दोनों फाइनल में पहुंचती हैं, तो तीसरी बार भी टक्कर हो सकती है.
क्या बोले पूर्व कप्तान गांगुली
सौरव गांगुली ने न्यूज एजेंसी ani से कहा, ‘खेल चलते रहना चाहिए. साथ ही, पहलगाम जैसे आतंकी हमले नहीं होने चाहिए. आतंकवाद नहीं होना चाहिए, उसे रोका जाना चाहिए. भारत ने इस पर सख्त रुख अपनाया है, लेकिन वह बीती बात है. अब खेल को आगे बढ़ना चाहिए.’
दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत के पाकिस्तान के साथ खेलने को लेकर bcci की आलोचना हो रही है. लेकिन गांगुली ने खेल और राजनीति को अलग रखने की बात कही है.
एशिया कप 2025 का विवरण:
* कुल 8 टीमें, पहले से 2 ज़्यादा
* 19 मैच, आयोजन स्थल: अबू धाबी और दुबई (UAE)
* भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में
हालांकि BCCI के पास एशिया कप की आयोजन जिम्मेदारी है, लेकिन भारत-पाक तनाव के चलते टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू (UAE) में कराया जा रहा है. हर मैच का स्थान अभी तय नहीं हुआ है.