सपा ने अखिलेश यादव को NSG सुरक्षा देने की मांग की, गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र..

सपा प्रवक्ता ने कहा समाजवादी पार्टी देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है. अखिलेश यादव को देश के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रमों में जाना पड़ता है जिस तरह से एक व्यक्ति के द्वारा न्यूज चैनल पर कैमरे के सामने खुलेआम अखिलेश यादव को मारने की धमकी दी गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिस पर यूपी सरकार द्वारा किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जो कि बेहद चिंता का विषय है. अत: आपसे निवेदन है कि अखिलेश यादव की जेड प्लस सुरक्षा के साथ-साथ पूर्व की भांति एनएसजी कवर की सुरक्षा प्रदान करें.

जो डरपोक लोग हैं वो एनएसजी रखे हुए हैं- अखिलेश यादव

हाल ही में अखिलेश यादव ने NSG सुरक्षा वापसी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस दिन तुमने एनएसजी वापस ली थी, उसी समय नियत और मंशा समझ गया था कि डराने चाहते हो, जो डरपोक लोग हैं वो एनएसजी रखे हुए हैं.

VIP सुरक्षा की समीक्षा के बाद हटाया था NSG कवर

बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को साल 2012 में यूपीए सरकार के दौरान Z+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी, जिसमें NSG के ‘ब्लैक कैट’ कमांडो शामिल थे. हालांकि, साल 2019 में गृह मंत्रालय ने VIP सुरक्षा की समीक्षा के बाद उनकी NSG सुरक्षा वापस ले ली थी. इसके बाद उनकी सुरक्षा उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रदान की जाने लगी.

Advertisements
Advertisement