उत्तर प्रदेश : इटावा में समाजवादी पार्टी के एक नेता के द्वारा वन विभाग के अधिकारी पर लापरवाही और धांधली का आरोप लगाया है.साथ साथ ही साथ कहा गया है कि वन विभाग जनता को परेशान कर रहा.
आम जनता वन विभाग के कार्यालय का लगा रही चक्कर
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इटावा जिले में समाजवादी पार्टी के नेता उदय भान सिंह यादव ने एक बार फिर से एक विभाग पर सीधे तौर पर निशाना साधने का काम किया है.अबकी बार उन्होंने वन विभाग को आढ़े हाथ लेते हुए उनकी कमियों को उजागर किया है.
सपा नेता ने कहा है कि वन विभाग से किसी भी कार्य की अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना इस समय आसमान से तारे तोड़ने के समान हो गया है.जो कार्य दो चार दिन मे होना जाना चाहिए वो कार्य एक सप्ताह मे नहीं,एक माह मे नहीं दो चार महीने मे नहीं एक साल मे नहीं दो दो साल मे कार्य नहीं हो पा रहा है.जिसकी वजह से आम जनता काफी परेशान है.
वन विभाग लगातार कर रहा बहाना
उदयभान सिंह यादव ने कहा जब भी आम जनता वन विभाग के कार्यालय पर पहुंचती है तो यहां वन विभाग के अधिकारी बस यही बोल देते हैं कि अभी पौधारोपण का कार्यक्रम चल रहा है जिसकी वजह से हमारे पास टाइम नहीं है.पौधारोपण का जितना प्रचार प्रसार दिखाई देता है उतना धरातल पर नहीं दिखाई दे रहा है सरकार का यह नारा खोखला नजर आने लगा है कि सबका विकास सबका साथ, विकास और कार्य उसी का हो रहा जो सरकार के साथ है.
बाकी को टालने की संस्कृति का पाठ पढ़ाया जा रहा है और प्रशासन को जनता की आवाज नहीं सुनाई दे रहीं है.अब जनता भी आप प्रशासन के चक्कर काटते काटते परेशान हो गई है। ऐसे में जनता की आवाज कौन सुनेगा यह सबसे बड़ा सवाल है।