सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने करणी सेना को लेकर बड़ा बयान दिया है. गोंडा में आयोजित एक कार्यक्रम में शिवपाल ने करणी सेना को आतंकी सेना बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में एक्शन लेना चाहिए. करणी सेना के लोग आतंकी से कम नहीं है. शिवपाल ने कहा कि जब ये लोग एक राज्यसभा सांसद को ये कहते हैं कि हम उन्हें मार देंगे तो ये आतंकवादी के कम थोड़े हैं.
उन्होंने कहा कि करणी सेना को BJP की सरकार पूरी तरह सपोर्ट कर रही है. वहीं, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर शिवपाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा आतंकवाद के खिलाफ रही है. जब-जब देश पर इस तरीके से आतंकियों ने हमला किया है. तब-तब समाजवादी पार्टी ने पूरा देश का साथ दिया है. सबसे पहले तो बीजेपी के लोगों को आतंकवाद पर कार्रवाई करना चाहिए. अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
उन्होंने कहा कि आतंकवादी वहां कैसे घुस आए? इनकी इंटेलिजेंस क्या कर रही थी? सरकार वहां पर बड़ी सुरक्षा की बात करती थी लेकिन आतंकवादी घुस कैसे आए सवाल इस बात का है. आतंकवाद के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. हम लोग सरकार के साथ हैं. हम लोग देश के साथ हैं. आतंकवाद के खिलाफ सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं कर रही?
PoK को वापस लेने का समय आ गया- शिवपाल
शिवपाल ने कहा अब पीओके को वापस लेने का समय आ गया है. सरकार को कार्रवाई करके उसे वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव में इन्होंने वादा तो किया था जो भी कब्जे हैं हम सब वापस ले लेंगे तो वापस क्यों नहीं ले पाए? भारत को उसे वापस लेना चाहिए. हम उनके साथ हैं. PoK को अब भारत को वापस ले लेना चाहिए.
जाति जनगणना को लेकर क्या बोले शिवपाल?
वहीं, जातीय जनगणना को लेकर शिवपाल ने कहा कि जातीय जनगणना समाजवादी पार्टी की पुरानी मांग है. जितने भी शोषित हैं, दलित हैं, पिछड़े हैं, इनको आरक्षण मिलना चाहिए. यह तो समाजवादी पार्टी की बहुत पुरानी मांग है. बीजेपी ने दबाव में जनगणना करवाने का फैसला लिया है. भारतीय जनता पार्टी के झूठे लोग हैं. यह हमेशा झूठ बोलते हैं. जनता को धोखा देते हैं आप समझ रहे हैं. पिछड़े और शोषित, दलित लोगों को यह लोग अभी तक धोखा देते रह गए संविधान में जो दिया गया है पीडीए के लोगों को जनगणना होने से लाभ मिलेगा.
वहीं मदरसों पर लगातार हो रहे कार्रवाई को लेकर के सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि देखिए भारतीय जनता पार्टी कोई भी काम जनता के हित में नहीं कर रही है. केवल वह चाहते हैं कि हम सरकार में बने रहे और देश को बर्बाद करते रहें. पूरी तरीके से भारतीय जनता पार्टी ने देश को हर तरह से बर्बाद किया है. यह सरकार पूरी तरीके से फेल है. जो असली मुद्दे हैं, उन पर काम ना करके दूसरे मुद्दे लाती है.