Uttar Pradesh: अमेठी में एक दिन पहले तहसील परिसर में पूर्व ग्राम प्रधान और उसके बेटे की पिटाई करने वाले सपा नेता और उसके बेटे समेत कई अज्ञात पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी सपा नेता के बेटे को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के तहसील परिसर का है जहां कल दोपहर मुकदमे की पैरवी और कई कामों को लेकर तहसील आए गंगौली गांव के पूर्व ग्राम प्रधान रामजस यादव और उसके बेटे पर इसी गांव के रहने वाले सपा नेता शिवप्रसाद प्रताप यादव के बेटे प्रदीप यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी थी.
पूरी घटना के वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ था.घटना के बाद पुलिस ने देर शाम पूर्व ग्राम प्रधान रामजस यादव की तहरीर पर सपा नेता शिव प्रताप यादव उसके बेटे प्रदीप यादव एक ड्राइवर और कई अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.
अमेठी कोतवाली में सपा नेता,उसके बेटे,ड्राइवर और कई अज्ञात के खिलाफ बीएनएस 115 (2),352, 351(3) और 302 {(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है.पुलिस ने आरोपी सपा नेता के बेटे प्रदीप यादव को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.पूर्व ग्राम प्रधान का आरोप है कि सपा नेता शिव प्रताप यादव दबंग और भूमाफिया है जो पूरे ग्राम सभा में आबादी की जमीन हो या फिर तालाब सभी पर अवैध रूप से कब्जा कर रहा है जिसकी शिकायत अमेठी प्रशासन की गई. इसी से खुन्नस खाये सपा नेता शिव प्रताप यादव उसके बेटे और उनके साथियों ने तहसील परिसर में पूर्व ग्राम प्रधान और उसके बेटे की जमकर पिटाई कर दी थी.पूर्व ग्राम का प्रधान का आरोप था की सपा नेता ने अपनी लाइसेंस से पिस्तौल से गोली मारने की धमकी देते हुए जान से मारने की धमकी दी.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.अमेठी एसएचओ बृजेश सिंह ने बताया कि बुजुर्ग रामजस यादव की तहरीर पर सपा नेता शिव प्रताप यादव उसके बेटे एक ड्राइवर और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.मामले की जांच की जा रही है.