महाराष्ट्र: औरंगजेब की तारीफ पर मुश्किल में सपा विधायक, देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग

औरंगजेब की तारीफ करने को लेकर महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबु आजमी की मुसीबत बढ़ती नजर आ रही है. अबु आजमी के खिलाफ शिवसेना (शिंदे) ने मुम्बई के मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. बता दें कि शिवसेना प्रवक्ता और पूर्व विधायक किरण पावसकर कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचे थे. यहां उन्होंने आजमी पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

इससे पहले शिवसेना मुखिया और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को मांग की कि सपा के विधायक अबू आजमी पर मुगल बादशाह औरंगजेब की प्रशंसा करने के लिए देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए, जिस मुगल शासक ने मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज पर क्रूर अत्याचार किए थे.

आजमी ने की औरंगजेब की तारीफ

शिंदे के बयान के कुछ ही घंटों बाद, लोकसभा सदस्य नरेश म्हास्के की शिकायत पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के प्रयास के आरोप में उपमुख्यमंत्री के राजनीतिक गढ़ ठाणे में आजमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. सपा की महाराष्ट्र यूनिट के प्रमुख अबू आजमी ने कहा था कि औरंगजेब के शासनकाल में भारत की सीमा अफगानिस्तान और बर्मा तक पहुंच गयी थी.

बयान पर तीखी प्रतिक्रिया

मुंबई के मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक आजमी ने दावा किया, हमारा जीडीपी विश्व सकल घरेलू उत्पाद का 24 प्रतिशत था और भारत को (औरंगजेब के समय) सोने की चिड़िया कहा जाता था. एकनाथ शिंदे ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे निंदनीय बताया. इस बीच, शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सदस्यों ने मुंबई और ठाणे शहर में आजमी के खिलाफ दो शिकायतें दर्ज कराईं. इसके बाद ठाणे में एक प्राथमिकी दर्ज की गई.

Advertisements
Advertisement