यूपी के बाराबंकी में समाजवादी पार्टी (सपा) के सदर विधायक सुरेश यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए विवादित बयान दिया है. शनिवार को गन्ना संस्थान में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पर आए राजनीतिक बयान के खिलाफ सपा और कांग्रेस द्वारा आयोजित प्रदर्शन में सुरेश यादव ने भाजपा को ‘हिंदू आतंकवादी संगठन’ करार दे दिया. सुरेश यादव के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार, बाराबंकी के सदर विधायक सुरेश यादव प्रदर्शन के दौरान भाषण दे रहे थे. वे इस दौरान बीजेपी को ‘आतंकवादी संगठन’ बोल गए. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि ‘यह भाजपा सरकार-सरकार नहीं, बल्कि आतंकवादी संगठन है, हिंदू आतंकवादी संगठन है, जो पूरे तरीके से देश को बर्बाद करना चाहती है. हमारे महापुरुषों के बारे में इतनी इतनी गलत बात करने का काम करेगी. समाजवादी पार्टी इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बता दें कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को लेकर आ रहे राजनीतिक बयानों के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने शनिवार को गन्ना संस्थान में विरोध प्रदर्शन किया था. इसमें पूर्व मंत्री राकेश वर्मा, पूर्व मंत्री और सपा विधायक फरीद महफूज किदवई समेत जिले के सपा नेता और कार्यकर्ता शामिल थे.
इस दौरान सपा विधायक सुरेश यादव भी भाषण देने पहुंचे थे. सुरेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला करते हुए बीजेपी को ‘हिंदू आतंकवादी संगठन’ करार दे दिया. गन्ना दफ्तर में आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान सपा विधायक के द्वारा दिया गया यह बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.