यूपी विधानमंडल का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. पहले दिन विधानसभा और विधान परिषद के संयुक्त सदन को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल संबोधित करेंगी. 20 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आम बजट पेश किया जाएगा. इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने कमर कस ली है. सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं. जहां विपक्ष महाकुंभ भगदड़, मिल्कीपुर उपचुनाव में कथित धांधली जैसे मुद्दे लेकर योगी सरकार को घेरने की तैयारी में है, वहीं सरकार विपक्ष के हर हमले का काउंटर करने के लिए तैयार है. यहां पढ़िए हर अपडेट…
बजट सत्र के पहले ही दिन समाजवादी पार्टी के नेता अस्थि कलश लेकर विधानसभा पहुंच गए. सपा MLC आशुतोष सिन्हा साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचे और कहा कि नैतिकता का अस्थि कलश लोकतंत्र के मंदिर में स्थापित करेंगे. महाकुंभ का मुद्दा उठाएंगे, सरकार का घेराव करेंगे, हर सवाल करेंगे.
यूपी बजट सत्र की शुरुआत से पहले समाजवादी पार्टी के विधायक विधानसभा में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरना दे रहे हैं. उनके साथ नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे और वरिष्ठ सपा नेता राजेंद्र चौधरी भी मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि महाकुंभ पर सरकार को जवाब देना होगा, मृतकों के आंकड़े छिपाए गए हैं.
सीएम योगी ने दी नसीहत
बजट सत्र को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सदन चलाना सिर्फ सत्ता पक्ष की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि विपक्ष का भी दायित्व है. उम्मीद करते हैं विपक्ष हार की हताशा से परेशान होकर सदन की कार्यवाही बाधित नहीं करेगा. हार की खुन्नस सदन में नहीं निकालेगा. वैसे भी विपक्ष के हर सवाल का जवाब दिया जाएगा, सार्थक चर्चा होनी चाहिए. संसदीय आचरण का पालन करना चाहिए.
बकौल सीएम योगी- आज विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही राज्यपाल सदन को संबोधित करेंगे. इसके बाद कल से राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा भी होगी. 20 फरवरी को सदन में उत्तर प्रदेश का वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश किया जाएगा. सत्र 18 फरवरी से 5 मार्च तक प्रस्तावित किया गया है. उत्तर प्रदेश के इतिहास में ऐसे बहुत कम अवसर आए हैं जब इतने लंबे समय तक सत्र आहूत किया गया हो. लेकिन सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से पूरी होनी चाहिए. यह केवल सत्ता पक्ष की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि विपक्ष की भी उतनी ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. सदन चर्चा का मंच बनना चाहिए. पिछले करीब 8 वर्षों में डबल इंजन वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार ने उत्तर प्रदेश के विकास के जो मानक स्थापित किए हैं, वे अभूतपूर्व हैं. इसकी झलक अभिभाषण के साथ-साथ सदन के अंदर चर्चाओं के जरिए भी देखने को मिलती है…स्वाभाविक रूप से हताश और निराश विपक्ष इन मुद्दों पर चर्चा करने से भागने की कोशिश करता है और इसमें बाधाएं खड़ी करने की कोशिश करता है सदन की कार्यवाही में विपक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण है. अगर विपक्ष सार्थक चर्चा को आगे बढ़ाने में मदद करता है, तो मेरा अनुमान है कि यह सत्र बहुत अच्छा हो सकता है. उधर, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने भी सभी मंत्रियों और विधायकों से विपक्षी दलों के सवालों का संयमित, तार्किक और गरिमा से जवाब देने का सुझाव दिया है.
#WATCH | Lucknow: On Budget Session, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "…Today, with the commencement of the proceedings of the Legislative Assembly, the Governor will address the House. After this, there will also be a discussion in the House on the speech of the Governor… pic.twitter.com/LSbFnp1px8
— ANI (@ANI) February 18, 2025
ब्रजेश पाठक का सपा पर निशाना
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आज से शुरू हो रहे विधानसभा बजट सत्र 2025-26 पर कहा, “आज विधानसभा का बजट सत्र प्रारंभ होने जा रहा है. प्रदेश के चतुर्मुखी विकास के लिए हमारी सरकार ने संकल्प लिया है. विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी. विधानमंडल दल के सभी सदस्यों से अनुरोध है कि प्रदेश के विकास में सहायक बनें और विधानसभा सत्र में भाग लें.”
उन्होंने आगे कहा, “समाजवादी पार्टी का नेगेटिव नैरेटिव पूरी तरह से फ्लॉप हो चुका है… प्रदेश के वातावरण को बेहतर से बेहतर बनाने, आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है… प्रदेश के बजट का आकार लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश जल्द ही एक विकसित राज्य की तरह स्थापित हो जाएगा.”
राजभर बोले- अबतक का सबसे बड़ा बजट होगा
वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने आज से शुरू होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र पर कहा, “यह अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा. जिस तरह केंद्र सरकार ने अपना बजट प्रस्तुत किया, जो किसान, नौजवान, बेरोजगार समेत हर वर्ग के लिए खुशहाली का बजट था. इसी तरह प्रदेश का भी बजट खुशहाली का बजट होगा… प्रदेश विकास की राह में और तेजी से प्रगति करेगा.” उन्होंने आगे कहा, “विपक्ष का काम ही विरोध करना है और सरकार का काम है विकास का काम करना. तो वे(विपक्ष) विरोध करें हम तो अपना काम कर रहे हैं…”
सपा नेताओं ने कही ये बात
वहीं, बजट सत्र को लेकर सपा नेता रविदास मेहरोत्रा कहते हैं, “हम राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विरोध करेंगे क्योंकि वह सरकार की झूठी तारीफ करेंगी… यह सरकार पहले परीक्षा के पेपर लीक करती थी और अब राज्यपाल का भाषण भी लीक हो गया है. यह सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है.”
जबकि, सपा नेता आर. के. वर्मा ने यूपी विधानसभा बजट सत्र 2025-26 पर कहा, “बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल महोदया के द्वारा सरकार की नीतियों का वाचन किया जाता है. स्वाभाविक रूप से विपक्ष, सरकार की गलत नीतियों का सदा से विरोध करता आया है और उसी कड़ी में समाजवादी पार्टी आज राज्यपाल महोदया के अभिभाषण का विरोध करेगी. साथ ही महाकुंभ में जो भगदड़ और कुप्रबंधन हुआ उसे लेकर समाजवादी पार्टी की मांग है कि मौतों का सही आंकड़ा जारी किया जाए… उनके घरों तक मुआवजा पहुंचाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाए.”
लखनऊ पुलिस का बयान
ADCP मनीषा सिंह ने कहा, “विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है जिसके मद्देनजर हम लोगों द्वारा सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं… विधानसभा के चारों ओर के क्षेत्र को 6 भागों में विभाजित किया गया है… विधानसभा के आस-पास CCTV कैमरे लगे हुए हैं जिनके द्वारा हम निगरानी कर रहे हैं…”