Left Banner
Right Banner

महाकुंभ पर विवादित बयान देकर फंसे सपा सांसद अफजाल अंसारी, मुकदमा दर्ज

Afzal Ansari News: उत्तर प्रदेश स्थित गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी पर मुकदमा दर्ज हुआ है. समाजवाजी पार्टी के सांसद ने बीते दिनों महाकुंभ को लेकर बयान दिया था. इसी को लेकर शादियाबाद थाने में मुकदमा दाखिल किया गया है. जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवप्रकाश सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है.

अफजाल ने शादियाबाद में कहा था कि मान्यता है कि संगम तट पर नहाकर व्यक्ति का पाप धुल जाएगा. पाप धुल जाएगा इसका मतलब आगे बैकुंठ में जाने का रास्ता खुल जाएगा. ऐसे में जो भीड़ देखने को मिल रही उससे लगता है कि अब नर्क में कोई बचेगा ही नहीं और उधर हाउसफुल हो जाएगा. इस दौरान उन्होंने ट्रेनो से यात्रा करने वालों की भारी भीड़ पर बोलते हुए कहा ट्रेनों का हालत यह है कि लोग तोड़ रहे हैं शीशा और अंदर औरतों कांप रही हैं.

सांसद ने कहा था – मैंने अपनी आंख से देखा…
सांसद ने कहा था कि बच्चों को गोद में छुपा कर रो रही हैं बिलख रही हैं. शीशा तोड़ने वाले और रेलवे स्टेशन पर हंगामा करने वाले लोग हमारे और आपके घर के बच्चे ट्रेनों के शीशे तोड़ रहे हैं पुलिस वाले भी परेशान हैं और टीटी अपना काला कोट उतार कर झोले में रख दिया है. कहीं भीड़ हमारी भी पिटाई ना कर दे.

उन्होंने कहा कि मैंने अपनी आंख से देखा जो ट्रेनों में तोड़फोड़ करने वाले हैं उनकी उम्र 15 से 20 साल की है. इतनी भीड़ हो गई कि इन लोगों ने इतना अनुमान नहीं लग पाया था. भगदड़ में न जाने कितने लोगों की मौत हो गई लेकिन सही गिनती आज तक पता नहीं चल पाई. लौट के जो लोग आ रहे हैं वह मौत का मंजर का बखान कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement