उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में आज मतदान हो रहा है. मिल्कीपुर में वोटिंग के बीच अयोध्या से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद का एक वीडियो सामने आया है. अवधेश प्रसाद इस वीडियो में भगवान हनुमान और भगवान भोलेनाथ की आराधना करते नजर आ रहे हैं. मिल्कीपुर उपचुनाव सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ ही विपक्षी सपा और खुद अवधेश प्रसाद के लिए भी साख का सवाल बन गई है.
अवधेश प्रसाद का जो वीडियो सामने आया है, उसमें अवधेश प्रसाद पूजा घर में बैठे नजर आ रहे हैं. सांसद के सामने भगवान राम के अनन्य भक्त हनुमान की बड़ी सी तस्वीर लगी हुई है. भगवान हनुमान की बड़ी तस्वीर के आसपास अन्य देवी-देवताओं की भी तस्वीरें हैं. अवधेश प्रसाद हाथ में हनुमान चालीसा लिए हुए हैं और हनुमान जी की आराधना कर रहे हैं. अवधेश प्रसाद ने रामभक्त हनुमान के साथ ही भगवान भोले शंकर की भी स्तुति की है. वोटिंग के बीच आए इस वीडियो को बीजेपी के आक्रामक प्रचार और सनातन विरोधी वाले नैरेटिव को काउंटर करने की कोशिश से जोड़कर देखा जा रहा है.
#WATCH | Ayodhya, UP: Samajwadi Party MP Awadhesh Prasad offers prayer at his residence for the Milkipur assembly bye-elections.
Samajwadi Party has fielded Ajeet Prasad and BJP has fielded Chandrabhan Paswan. pic.twitter.com/ceZRtbPIh1
— ANI (@ANI) February 5, 2025
मिल्कीपुर उपचुनाव में चुनाव कार्यक्रम के ऐलान और आचार संहिता लगने के बाद खुद सीएम योगी ने दो रैलियां कीं. सीएम योगी अपनी हर सभा में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण, अयोध्या में चल रही विकास योजनाएं गिनाते हुए अवधेश प्रसाद को दुर्भाग्य से निर्वाचित सांसद बताते रहे. सीएम राम मंदिर निर्माण से महाकुंभ तक के विरोध का आरोप लगाते हुए सपा को सनातन विरोधी, अवधेश प्रसाद और उनकी पार्टी को दलित बेटी से रेप के आरोपी मोईद खान का भक्त बताते रहे.
मिल्कीपुर उपचुनाव में सनातन विरोधी वाली इमेज कहीं डेंट न कर दे, इसे लेकर अलर्ट सांसद अवधेश प्रसाद पहले दलित बिटिया का शव मिलने पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम को याद करते हुए फूट-फूटकर रो पड़े थे. अब उनका भगवान हनुमान की आराधना का वीडियो सामने आया है. गौरतलब है कि सपा ने इस सीट से अवधेश प्रसाद के ही बेटे अजीत प्रसाद को चुनाव मैदान में उतारा है. अवधेश प्रसाद ही इस सीट के प्रभारी भी हैं. बीजेपी से चंद्रभान पासवान मैदान में हैं. कांग्रेस इस सीट पर सपा का समर्थन कर रही है. वहीं, बसपा ने उपचुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर रखा है.