सादाबाद पहुंचे सपा सांसद रामजीलाल सुमन, बोले – “मूर्ति तोड़ने वालों को जवाब अब सड़क से मिलेगा!” 9 जुलाई को दलित रैली का ऐलान

Uttar Pradesh: हाथरस जिले के सादाबाद में मंगलवार दोपहर राजनीति का पारा चढ़ा रहा, राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामजीलाल सुमन ने सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा “देश में आज संविधान और बाबा साहेब की विरासत पर सीधा हमला हो रहा है.” रामजीलाल सुमन एटा जिले के मारहरा क्षेत्र में भगवान बुद्ध और डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्तियों को तोड़े जाने की घटना पर बिफर पड़े.

Advertisement

घटना को शर्मनाक बताते हुए उन्होंने कहा –

“ये सिर्फ मूर्ति नहीं तोड़ी गई, ये आस्था पर हमला है. प्रशासन ने केवल नई मूर्ति लगवा दी, लेकिन दोषी अब भी खुले घूम रहे हैं!”
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो ये मामला सड़क से संसद तक उठाया जाएगा.

सुमन ने सवालिया अंदाज़ में कहा-  “FIR दर्ज क्यों नहीं हुई? किसके दबाव में प्रशासन चुप है?” रामजीलाल सुमन ने समाज के हर वर्ग से संविधान की रक्षा के लिए आगे आने की अपील की. वही उन्होंने 9 जुलाई 2025 को एटा जिले में एक बड़ी रैली का ऐलान किया और खासतौर पर युवाओं और दलित समाज से इस आंदोलन से जुड़ने का आह्वान किया.

“बाबा साहेब की मूर्ति तोड़ने वालों को अब जवाब सड़क से मिलेगा! “सुमन का साफ संदेश था –”ये लड़ाई सिर्फ एक मूर्ति की नहीं, ये लड़ाई आत्मसम्मान और अधिकारों की है.

Advertisements