Vayam Bharat

SP-TMC के नेता ख्याली पुलाव पका रहे, कोई आधार नहीं दिल्ली में’, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का पलटवार 

दिल्ली (delhi) में अगले महीने यानी फरवरी में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. ऐसे में सियासी गलियारों में राजनीतिक बयानबाजी भी खूब हो रही है. सियासी दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते फिर रहे हैं. इस बीच इंडिया ब्लॉक को लेकर भी तरह-तरह की बातें की जा रही हैं. पिछले दिनों टीएमसी और एसपी ने दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के सपोर्ट में बयान दिया. इंडिया ब्लॉक में टूट के मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बयान आए हैं.

Advertisement

कांग्रेस नेता और नई दिल्ली विधानसभा सीट से कैंडिडेट संदीप दीक्षित ने कहा, “इंडिया ब्लॉक लोकसभा के लिए बना था, उसका विधानसभा से कोई लेना-देना नहीं है. एसपी या तृणमूल का दिल्ली में क्या असर है, अगर कल मैं कहूं कि ऑस्ट्रेलिया के चुनाव में मैं एक पक्ष को सपोर्ट कर रहा हूं, तो जितना मेरा असर ऑस्ट्रेलिया में पड़ेगा, उतना ही दिल्ली में एसपी और टीएमसी का पड़ेगा.”

उन्होंने आगे कहा कि वे (एसपी/टीएमसी) समझ रहे होंगे कि उनके ऐलान करने से दिल्ली थर्रा गई है, खयाली पुलाव तो बड़े-बड़े नेता भी बना सकते हैं.

कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा, “हर पार्टी स्वतंत्र है, उनका अपना फैसला है कि दिल्ली चुनाव में किसको समर्थन दिया जाए. इस पर किसी तरह की टिप्पणी करना ठीक नहीं होगा. फैसला लेने में हर पार्टी की अपनी एक शर्त होती है. दिल्ली का राजनीतिक माहौल कुछ चीजों को लेकर उसको भी ध्यान में रखना पड़ेगा.”

केजरीवाल मैसेज देना चाहते हैं…’

कांग्रेस के सीनियर लीडर और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “केजरीवाल चुनाव के मैदान में अपने EQUATION खुद बनाते हैं. वे दिल्ली की जनता को मैसेज देना चाहते हैं कि बीजेपी और कांग्रेस मिली हुई है लेकिन जनता को पता है कि बीजेपी और कांग्रेस एक नहीं हो सकती.”

दिल्ली की जनता समझदार…’ 

बीजेपी नेता प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “चोर-चोर मौसेरे भाई होते हैं. टीएमसी और समाजवादी पार्टी जो काम बंगाल और यूपी में कर रही है, दिल्ली में वही केजरीवाल कर रहे हैं. सवाल ये है कि क्या दिल्ली की जनता इस सपोर्ट को स्वीकार करेगी.”

उन्होंने आगे दावा किया कि दिल्ली की जनता समझदार है और उन्हें समझ में आता है, इसलिए दिल्ली की जनता ने इस बार बीजेपी की सरकार बनाने का मानस पूर्ण रूप से बना रखा है.

Advertisements