रायबरेली में सपाइयों का हल्ला बोल, खाद किल्लत और किसानों की समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन

रायबरेली: किसानों एवं आमजनों की जनसमस्याओं को लेकर सपा जिलाध्यक्ष इं.वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय महाराजगंज में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए जनहित में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप ज़िलाधिकारी महाराजगंज के माध्यम से दिया गया. जिसमें क्षेत्र के किसानों को साधन सहकारी समितियों में यूरिया, डीएपी खाद नहीं मिल रही है. खाद के नाम पर किसनों को पुलिस लाठियों से पीट रही है. किसानों की जीविका संकट में है. क्षेत्र की ड्रेनों मूँगताल एवं हसवा ताल की कई वर्षों से सफ़ाई नहीं होने के कारण हज़ारों एकड़ धान की फसल जलमग्न होकर नष्ट हो रही है.

Advertisement1

बछरावां कस्बे में भारी वाहनों एवं टेम्पो टैक्सी के ग़लत पार्किंग के चलते प्रतिदिन रोड जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आमजनों, व्यापारियों, छात्रों का जीवन यापन संकट में है. घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर में गलत रीडिंग के कारण आर्थिक शोषण का शिकार होना है. क्षेत्र के अधिकांश ग्रामीण एवं जिला मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण दुर्घटना में लोगों की जानें जा रहीं हैं. आवारा पशुओं के कारण किसानों की फसल चौपट हो रही है. साथ ही राहगीर भी दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे. सरकारी चिकित्सालयों में दवाओं का टोटा है, चिकित्साकर्मी नदारत रहते हैं आदि अनेकों जन समस्याओं के समाधान की माँग की गई.

बछरावां विधायक श्याम सुंदर भारती ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसान एवं जन विरोधी है. सरकार हिटलरशाही कर गरीबों किसानों मजदूरों के साथ अन्याय व उत्पीड़न कर रही है. जनहित में जनसमस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से पंद्रह दिनों में समस्याओं के निराकरण की माँग की गयी. इस अवसर पर प्रदेश सचिव डा. शशिकांत शर्मा,शिवमूर्ति सिंह राना,जिला उपाध्यक्ष मुनेश्वर पासी,मेहरबान सिंह,राजेश मौर्या,जिला महासचिव मो.अरशद खान,विधानसभा ब्रजेन्द्र चौधरी,समरबहादुर यादव,भानू प्रकाश पटेल,देशराज यादव,कृपा शंकर यादव,हसीन अहमद,शकील मंसूरी,वीरेंद्र बहादुर सहित सैकड़ों लोगों द्वारा तहसील परिसर में धरना देकर प्रदर्शन किया गया.

Advertisements
Advertisement