Vayam Bharat

‘सपा सिर्फ यादवों का काम करती है, मुसलमानों का नहीं’, ओमप्रकाश राजभर बोले

उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक है. लेकिन इससे पहले सपा और बीजेपी के बीच ‘पोस्टर वार’ शुरू हो गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के बयान के बाद सपा ने अखिलेश यादव के चेहरे के साथ लखनऊ के चौराहे पर पोस्टर लगाया जिसपर लिखा गया- ’27 का सत्ताधीश’. फिर एक अन्य पोस्टर में लिखा गया ‘न बटेंगे, न कटेंगे.’ इस ‘पोस्टर वार’ के बीच अब सुभासपा अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने रिएक्ट किया है. उन्होंने सपा पर तीखा हमला बोला है.

Advertisement

बकौल ओमप्रकाश राजभर- सपा और कांग्रेस मुसलमानों का वोट तो लेती है लेकिन उनके लिए काम नहीं करती है. सपा सिर्फ बड़ी-बड़ी करती है. काम सिर्फ यादव का करती है. फिर भी चुनाव हार जाती है. सपाई विपक्ष में बैठकर पोस्टर ही लगा सकते हैं.

गौरतलब हो कि पोस्टर वार के चलते सपा-बीजेपी के बीच राजनीतिक बयानबाजी और प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है. दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता लगातार एक-दूसरे पर कटाक्ष करते हुए नए-नए पोस्टर और बैनर लगा रहे हैं, जो चर्चा का विषय बन गए हैं.

वहीं, ‘पोस्टर वार’ के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए की ताकत लगातार बढ़ रही है और इससे घबराकर बीजेपी ‘बंटोगे तो कटोगे’ जैसे नारे दे रही है. उन्होंने उपचुनाव में सपा की जीत का दावा किया.

उधर, सपा के ’27 का सत्ताधीश’ के जवाब में निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद का भी एक पोस्टर सामने आया. जिसपर लिखा था, ’27 के खेवनहार’. दरअसल, 2027 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में उससे पहले होने वाले उपचुनाव को लिटमस टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा है. इसीलिए जीत के लिए सभी पार्टियां अपनी ओर से पूरा जोर लगा रही हैं.

 

Advertisements