श्रावस्ती : खेत के ऊपर से गुजरी हाइटेंशन लाइन से निकली चिंगारी से बुधवार रात भिठिया गांव में गेहूं की खेत में आग लग गई. इससे 8 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग को काबू किया.
जमुनहा तहसील क्षेत्र के ग्राम भिठिया चिचड़ी के मजरा भिठिया गांव निवासी रामनरायन के खेत के पास से हाइटेंशन विद्युत लाइन गुजरी है. इसमें बुधवार रात निकली चिंगारी से रामनरायन के खेत में लगे गेहूं की फसल में आग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इससे गांव निवासी रामनरायन का दो बीघा, केतार का चार बीघा, हीरालाल का दो बीघा फसल जल गई.
जब तक आग चंदर के खेत में पहुंचती तब तक ग्रामीणों के सहयोग से दमकल टीम व सोनवा पुलिस ने आग को काबू कर लिया. इस दौरान चन्दर की भी दो बिस्सा गेंहू की फसल जल गई.अग्निकांड में कोई हताहत नहीं हुआ है.
शिवगढ़, करई पुरवा, मझगवा, तिलकपुर आदि गांवों में भी आग से नुकसान हुआ है इन जगहों पर आग के चलते करीब 15 बीघा से ज्यादा फसल का नुकसान हुआ है. वही बटीहांवा गांव में शॉर्ट शर्किट के चलते नुकसान हुआ है. राजस्व विभाग के टीमों के द्वारा घटनास्थलों का निरीक्षण का नुकसान का आकलन किया गया है और रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी गई है. ताकि किसानों की फसलों के हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिलाया जा सके.