रिश्तों की डोर में बंधे स्पीकर ओम बिरला, कोटा बूंदी प्रवास के दौरान रक्षाबंधन का मनाया पर्व…वीरांगना मधुबाला ने निभाई 6 साल पुरानी परंपरा

कोटा: संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के प्रवास पर पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की भावनाओं में सराबोर नज़र आए. कोटा स्थित अपने कार्यालय में उन्होंने हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया.

सांगोद से आई वीरांगना मधुबाला और उनकी बेटी रीना ने भी उन्हें राखी बांधकर लंबे जीवन और जनसेवा में सफलता की मंगलकामनाएं दीं. यह अनूठी परंपरा पिछले छह वर्षों से लगातार निभाई जा रही है, जो अब एक भावनात्मक रिश्ता बन चुकी है.

रक्षाबंधन के अवसर पर कोटा-बूंदी सहित विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी पहुंचीं और स्पीकर बिरला को राखी बांधकर उनके प्रति सम्मान व स्नेह प्रकट किया. भाईचारे और एकता का यह नज़ारा पूरे कार्यालय परिसर में भावनाओं की मिठास घोल गया.

Advertisements