पुलिस का विशेष अभियान : 20 दिन में ट्रेस किए 246 गुमशुदा मोबाईल, पुलिस ने लौटाए 75 लाख के मोबाईल

झालावाड़: पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत गुमशुदा मोबाइल फोन को ट्रेस कर मालिकों तक पहुंचाने में सफलता हासिल की है.  पुलिस ने 9 से 28 अगस्त तक चले इस अभियान में 75 लाख रुपए की कीमत के 246 मोबाइल फोन बरामद किए. 

एसपी अमित बुडानिया के अनुसार प्रशिक्षित कॉन्स्टेबलों की टीम ने सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की.  टीम ने जिले के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी मोबाइल फोन ट्रेस किए.  इसके लिए तकनीकी और मानवीय संसाधनों का उपयोग किया गया. 

अभियान को सफल बनाने के लिए साइबर सेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.  इस टीम में साइबर सेल के एएसआई राजेश शर्मा, कॉन्स्टेबल अजय कुमार, रवि सेन, सुमित गोदारा, सुखराम और केतन शर्मा शामिल थे.  विभिन्न थानों से सतवीर, सुरेश, लखन, तेजेंद्र, विनोद, सुभाष, जयंत, रूपेश और लोकेंद्र ने भी अभियान में योगदान दिया. साइबर थाना झालावाड़ से रामावतार, सतवीर सिंह और रवींद्र ने भी सहयोग किया. इस अभियान से आम जनता को राहत मिली है.  पुलिस ने सभी बरामद मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिए हैं. 

Advertisements
Advertisement