अयोध्या में महाशिवरात्रि पर विशेष सफाई अभियान: बेलपत्र और पुष्पों का सम्मानजनक निस्तारण

अयोध्या: महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने सफाई और सुविधाओं की विशेष व्यवस्था की है, शिव मंदिरों में चढ़ाए गए बेलपत्र व पुष्पों के समुचित निस्तारण के लिए पांच विशेष वाहनों की व्यवस्था की गई है, जो केवल इन्हीं पवित्र सामग्रियों को एकत्र कर सम्मानपूर्वक निस्तारित करेंगे.

Advertisement

प्रमुख व्यवस्थाएं:

  1. सफाई और जलापूर्ति:
    • अयोध्या धाम के 52 प्रमुख मंदिरों समेत 252 मंदिरों के आसपास विशेष सफाई अभियान.
    • नगर में 243 स्थलों पर 1189 पानी की टोटियां, 955 हैंडपंप और 30 वाटर टैंकर से जलापूर्ति की व्यवस्था.
  2. श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा:
    • नागेश्वरनाथ मंदिर में फिसलन रोकने के लिए रबर शीट बिछाई जाएगी.
    • शहरभर में शिव बारात मार्गों पर विशेष सफाई और व्यवस्था सुनिश्चित.
    • 30 मोबाइल टॉयलेट और सामुदायिक शौचालयों में केयरटेकर की तैनाती.
  3. सड़क और पार्किंग प्रबंधन:
    • हनुमान गुफा, फटिक शिला, सूर्या होटल समेत कई स्थानों पर पार्किंग की समुचित व्यवस्था.
    • गोंडा मार्ग पर पुराने पुल से कटरा स्टेशन तक प्रकाश व्यवस्था को बेहतर किया गया.
  4. स्मार्ट सफाई अभियान:
    • 66 पर्यवेक्षकों की निगरानी में सफाई व्यवस्था.
    • 86 कूड़ा प्रबंधन वाहन, 5 मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग मशीन, 4 लिटर पीकर और घाटों की सफाई के लिए आधुनिक प्रेशर वाशर तैनात.
  5. आवारा पशुओं पर नियंत्रण:
    • नगर में आवारा पशुओं को बाहर करने के आदेश, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.

नगर निगम की तत्परता:

नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि, महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी के निर्देश पर ये सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं. शिव बारात में महापौर स्वयं भी शामिल होंगे, जिससे नगर प्रशासन की प्रतिबद्धता और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को और बल मिलेगा.

अयोध्या में इस बार महाशिवरात्रि भव्य और स्वच्छ वातावरण में मनाई जाएगी, जहां नगर निगम ने हर छोटी-बड़ी सुविधा का विशेष ध्यान रखा है.

 

Advertisements