रीठी: तहसील के अंतर्गत आने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र बड़गांव में आज विशेष निरीक्षण के लिए दिल्ली से स्वास्थ्य विभाग की एक टीम पहुंची निरीक्षण के दौरान टीम ने केंद्र में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं दवाओं की उपलब्धता स्वच्छता व्यवस्था और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया.
टीम के अधिकारियों ने केंद्र में मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों से चर्चा की और विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त की निरीक्षण के दौरान कुछ खामियों की ओर भी ध्यान दिलाया गया जिस पर जल्द सुधार के निर्देश दिए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करना प्राथमिकता है और इसके लिए सभी स्तर पर समन्वय आवश्यक है इस बारे बीएमओ मेघेंद्र श्री वास्तव ने बताया कि बडगांव में दिल्ली से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर निरीक्षण किया है.
बता दे की उप स्वास्थ्य केंद्र बड़गांव में आज विशेष निरीक्षण के लिए दिल्ली से स्वास्थ्य विभाग की एक टीम पहुंची. जहां टीम ने निरीक्षण किया और विशेष टीम ने केंद्र में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं दवाओं की उपलब्धता स्वच्छता व्यवस्था और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया.