सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ विशेष अभियान जारी, मुठभेड़ में एक नक्सली ढ़ेर, कोबरा कमांडो घायल

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में माओवादी विरोधी अभियान (Anti-Maoist Operation) के दौरान एक नक्सली मारा गया. जबकि सीआरपीएफ (CRPF) का एक कोबरा कमांडो घायल हो गया. बाद में घायल कोबरा कमांडो को वहां से एयरलिफ्ट किया गया. हालांकि इलाके में विशेष अभियान अब भी जारी है.

Advertisement

सुकमा जिले के तुमरेल गांव माओवादियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि अभियान का नेतृत्व सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो की 210वीं बटालियन कर रही है और इसमें छत्तीसगढ़ पुलिस, डीआरजी और एसटीएफ के जवान भी शामिल हैं.

अधिकारियों ने आगे बताया कि अपुष्ट सूचनाओं के अनुसार, अभियान के दौरान एक कोबरा कमांडो घायल भी हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि घायलों को निकालने के लिए वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर को लगाया गया है.
कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन (कोबरा) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की विशेष जंगल युद्ध इकाई है, जो वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्यों में इन अभियानों के लिए अग्रणी बल है.

Advertisements