छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में माओवादी विरोधी अभियान (Anti-Maoist Operation) के दौरान एक नक्सली मारा गया. जबकि सीआरपीएफ (CRPF) का एक कोबरा कमांडो घायल हो गया. बाद में घायल कोबरा कमांडो को वहां से एयरलिफ्ट किया गया. हालांकि इलाके में विशेष अभियान अब भी जारी है.
सुकमा जिले के तुमरेल गांव माओवादियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि अभियान का नेतृत्व सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो की 210वीं बटालियन कर रही है और इसमें छत्तीसगढ़ पुलिस, डीआरजी और एसटीएफ के जवान भी शामिल हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अधिकारियों ने आगे बताया कि अपुष्ट सूचनाओं के अनुसार, अभियान के दौरान एक कोबरा कमांडो घायल भी हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि घायलों को निकालने के लिए वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर को लगाया गया है.
कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन (कोबरा) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की विशेष जंगल युद्ध इकाई है, जो वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्यों में इन अभियानों के लिए अग्रणी बल है.