Vayam Bharat

महाकालेश्वर मंदिर में रक्षाबंधन की खास तैयारियां, जानिए- महाकाल को अर्पित होने वाले महाभोग की परंपरा

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर परंपरा अनुसार इस वर्ष भी जनेऊ पाती पुजारी परिवार द्वारा सवा लाख लड्डुओं का भोग भगवान श्री महाकालेश्वर को लगाया जाएगा. भस्म आरती के दौरान ये महाभोग बाबा महाकाल को अर्पित किया जाएगा. श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बुधवार प्रातःकाल भट्टी पूजन कर भोग बनाने की तैयारी का शुभारंभ किया.

Advertisement

महाकाल को भस्म आरती के बाद लगेगा विशेष भोग

महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष शर्मा ने बताया “मंदिर की परंपरा के अनुसार ये भोग भस्म आरती के दौरान भगवान श्री महाकालेश्वर को अर्पित किया जाता है. इसके बाद यह प्रसाद मंदिर में आने वाले भक्तों में वितरित किया जाएगा.” श्री महाकालेश्वर मंदिर पुजारी परिवार की महिलाओं द्वारा मंदिर के शिखर दर्शन के नीचे स्थित हॉल में भगवान के लिए राखी भी बनाई जा रही है. ये राखी 19 अगस्त को अलसुबह भस्म आरती के दौरान भगवान श्री महाकालेश्वर को बांधी जाएगी.

महाकालेश्वर मंदिर में रक्षाबंधन की तैयारियां

इस वर्ष सवा लाख लड्डुओं का महाभोग शासकीय पुजारी घनश्याम शर्मा, संजय शर्मा, विकास शर्मा, मनोज शर्मा और समस्त जनेऊ पाती पुजारी परिवार के माध्यम से भगवान श्री महाकालेश्वर को अर्पित किया जाएगा. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया “यह आयोजन हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है. भट्टी पूजन कर सवा लाख लड्डुओं के महाभोग की शुरुआत की है, जो सभी श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्त्व रखता है.” बता दें कि महाकालेश्वर मंदिर में रक्षाबंधन को लेकर खास तैयारियां की जा रही हैं.

Advertisements