Left Banner
Right Banner

स्पेशल पूजा, प्रसाद और चढ़ावा… मंदिर के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर करोड़ों की ठगी, 2 आरोपी अरेस्ट

कर्नाटक के चिकमंगलूर पुलिस ने तेलंगाना से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने कर्नाटक के श्रृंगेरी और अन्नपूर्णेश्वरी जैसे प्रमुख मंदिरों के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं से करोड़ों रुपए की ठगी की थी. जांच में सामने आया है कि विशेष पूजा और प्रसाद के बहाने श्रद्धालुओं से ठगी गई थी. पुलिस को ठगी के संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तेलंगाना के रहने वाले दो युवकों को अरेस्ट किया है.

तेलंगाना में चिकमंगलूर पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. पुलिस ने यहां से श्रृंगेरी और अन्नपूर्णेश्वरी जैसे प्रमुख मंदिरों के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर करोड़ों की ठगी करने वाले तेलंगाना के सुदीप और अनिल कुमार को गिरफ्तार किया है. चिकमंगलूर की सेन पुलिस स्टेशन के डीएसपी के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. आरोपियों ने www.Devaseva.com के नाम से फर्जी वेबसाइट खोल रखी थी.

फर्जी बेवसाइट के जरिए श्रद्धालुओं से ठगी

इसी बेवसाइट जरिए वे देश और प्रदेश के प्रतिष्ठित मंदिरों के नाम का इस्तेमाल कर विशेष पूजा, चढ़ावा और सेवाओं के नाम पर श्रद्धालुओं से ठगी कर रहे थे. अन्नपूर्णेश्वरी मंदिर में विशेष पूजा, प्रसाद और सेवाओं के नाम पर धोखाधड़ी की लगातार शिकायत मिलने के बाद मंदिर के उप प्रबंधक राघवेंद्र ने कलसा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. इस संबंध में, चिकमंगलूर के एसपी विक्रम आमटे ने आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था.

तेलंगाना से दो आरोपी अरेस्ट

इस बीच पुलिस ने आरोपियों को सुदीप और अनिल कुमार को तेलंगाना से दबोच लिया है. पुलिस ने अब आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है कि आखिर वह कैसे इस घटना को अंजाम दे रहे थे. उनके साथ और कौन-कौन इस गिरोह में शामिल है. साथ ही वह ठगी के पैसों का कहां इस्तेमाल कर रहे थे. इस तरह के सवालों के जवाब पुलिस आरोपियों से जानने की कोशिश कर रही है. इसी के साथ पुलिस ने श्रद्धालुओं से ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील की है. कर

पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे विशेष पूजा, प्रसाद या सेवा के लिए ऑनलाइन भुगतान करने से पहले मंदिरों की आधिकारिक वेबसाइट या मंदिर प्रबंधन बोर्ड से सीधे जानकारी प्राप्त करें. अपनी व्यक्तिगत जानकारी या बैंक विवरण अनधिकृत वेबसाइटों पर साझा न करें.

Advertisements
Advertisement