बाबा धाम जाने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन, गोंदिया-मधुपुर-गोंदिया श्रावणी स्पेशल का पूरा टाइम टेबल जानिए

रायपुर: 11 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत हो गई है, इसका समापन 9 अगस्त को होगा. सावन में कई श्रद्धालु छत्तीसगढ़ से बाबाधाम देवघर दर्शन करने जाते हैं. भक्तों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने एक 18 कोच की स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. इसे गोंदिया-मधुपुर-गोंदिया श्रावणी स्पेशल ट्रेन नाम दिया गया है.

Advertisement

पूरे सावनभर ट्रेन का संचालन होगा: रायपुर रेल मंडल का कहना है कि 18 कोच की स्पेशल ट्रेन फिलहाल बाबा धाम जाने वाले यात्रियों के लिए पर्याप्त है. दूसरे ट्रेनों में वेटिंग और कन्फर्म बर्थ की सुविधा नहीं मिल पाने के कारण इस स्पेशल ट्रेन का संचालन पूरे सावन महीने भर रहेगा. यह ट्रेन कुल 16 फेरे (8-8 आना-जाना) लगाएगी और सेवा 11 जुलाई से 5 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी.

स्टॉपेज और खासियत जानिए: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, तिल्दा, भाटापारा, बिल्हा, बिलासपुर, अकलतरा, जांजगीर-नैला, चांपा, बाराद्वार, सक्ति, खरसिया, रायगढ़, बेलपहाड़, ब्रजराजनगर स्टेशनों में इसका स्टॉपेज दिया गया है. इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 06 जनरल, 7 स्लीपर, 01 एसी-III, 02 एसी-III, सह एसी-II, सहित कुल 18 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

सावन के महीने में बाबा धाम जाने वाले भक्तों के लिए गोंदिया मधुपुर गोंदिया की स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.स्पेशल ट्रेन चलाने का मकसद रेलवे का यही है कि इस क्षेत्र से काफी संख्या में श्रद्धालु बाबा धाम की यात्रा करते हैं.रेनों में वेटिंग और भीड़ से बचा जा सके-रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी

जानिए ट्रेन का पूरा टाइम टेबल

08855 (गोंदिया से मधुपुर)– हर शुक्रवार और सोमवार

08856 (मधुपुर से गोंदिया) – हर शनिवार और मंगलवार

08855 गोंदिया-मधुपुर ट्रेन (प्रस्थान – दोपहर 12:30 बजे)

स्टॉपेज में प्रमुख स्टेशन:

डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, तिल्दा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, राउरकेला, टाटानगर, खड़गपुर, आसनसोल आदि।

मधुपुर पहुंचने का समय – दूसरे दिन दोपहर 12:30 बजे

08856 मधुपुर-गोंदिया ट्रेन (प्रस्थान – दोपहर 2:30 बजे)

स्टॉपेज में प्रमुख स्टेशन:

चित्तरंजन, आसनसोल, खड़गपुर, टाटानगर, झारसुगुड़ा, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, डोंगरगढ़ आदि।

गोंदिया पहुंचने का समय – अगले दिन शाम 5 बजे

08855 गोंदिया-मधुपुर श्रावणी स्पेशल ट्रेन गोंदिया से 12.30 बजे रवाना होगी. बाकी स्टॉपेज की टाइमिंग जानिए-

डोंगरगढ़ 13.28/13.30 बजे, राजनांदगांव 13.52/13.54 बजे, दुर्ग 14.40/14.45 बजे, रायपुर 15.30/15.35 बजे, तिल्दा-नेवरा 16.08/16.10 बजे, भाटापारा 16.30/16.32 बजे, बिल्हा 17.00/17.02 बजे, बिलासपुर 17.35/17.45 बजे, अकलतरा 18.10/18.12 बजे, जांजगीर-नैला 18.26/18.27 बजे, चांपा 18.37/18.39 बजे, बाराद्वार 18.52/18.54 बजे, सक्ति 19.06/19.08 बजे, खरसिया 19.21/19.23 बजे, रायगढ़ 19.53/19.55 बजे, बेलपहाड़ 20.35/20.37 बजे, ब्रजराजनगर 20.50/20.52 बजे, झारसुगुड़ा 21.25/ 21.27 बजे, राऊरकेला 22.50/22.58 बजे पहुंचेगी.

रात 12 बजे से दूसरा दिन- चक्रधरपुर 00.25/00.30 बजे, टाटानगर 01.30/01.35 बजे, खड़गपुर 04.00/04.05 बजे, आन्दुल 05.50/05.55 बजे, डानकुनि 07.17/07.22 बजे, बर्द्धमान 08.12/08.14 बजे, दुर्गापुर 09.09/09.11 बजे, आसनसोल 09.50/10.00 बजे, चित्तरंजन 10.23/10.25 बजे होते हुए 12.30 बजे, मधुपुर स्टेशन पहुंचेगी.

रात 12 बजे से दूसरे दिन- टाटानगर 00.35/00.40 बजे, चक्रधरपुर 01.35/01.40 बजे, राऊरकेला 03.00/03.08 बजे, झारसुगुड़ा 05.40/05.45 बजे, ब्रजराजनगर 05.56/05.58 बजे, बेलपहाड़ 06.08/06.10 बजे, रायगढ़ 07.00/07.02 बजे, खरसिया 07.53/07.55 बजे, सक्ति 08.10/08.12 बजे, बाराद्वार 08.25/08.27 बजे, चांपा 08.45/08.47 बजे, नैला 09.12/09.17 बजे, अकलतरा 09.45/09.47 बजे, बिलासपुर 10.35/10.45 बजे, बिल्हा 11.07/11.09 बजे, भाटापारा 11.35/11.37 बजे पहुंचेगी.

तिल्दा-नेवरा 12.00/12.02 बजे, रायपुर 12.55/13.00 बजे, दुर्ग 13.55/14.00 बजे, राजनांदगांव 14.25/14.27 बजे, डोंगरगढ़ 15.00/15.02 बजे होते हुए 17.00 बजे गोंदिया स्टेशन पहुंचेगी.

Advertisements