सीधी : जिले के ग्राम रजडिहा मे स्पीड ब्रेकर हादसे की वजह बनता हुआ नजर आ रहा है. इस सड़क पर एक गांव में ही 19 स्पीड ब्रेकर बना दिए गए. जिसकी वजह से आए दिन सड़क हादसे यहां हो रहे हैं.
दरअसल आज सुबह करीब 12 बजे महिला प्रीति साकेत अपने पति रामलाल के साथ सीधी की तरफ जा रही थी. तभी एक के बाद एक स्पीड ब्रेकर आते गए.जहां बाइक अनियंत्रित हुई और वह दुर्घटना का शिकार हो गई. जिसकी वजह से प्रीति साकेत गंभीर रूप से घायल हो गई है जिनके सिर तथा थोड़ी पर गंभीर रूप से चोट आई. जहां उपचार के लिए बेहोशी की हालत में महिला को जिला अस्पताल सीधी लाया गया जहां महिला को 1 घंटे बाद होश आया.
ग्रामीण सत्यवान साहू ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस गांव में लोगों ने अपने घरों के सामने कई ब्रेकर बना लिया है. जिसकी वजह से सड़क हादसे लगातार हो रहे हैं बाइक और साइकिल अनियंत्रित हो जाती है और वह लोग घायल हो जाते हैं.
1 महीने में सात लोग हो चुके हैं घायल
वही सत्यवान साहू ने यह भी बताया कि पिछला जनवरी का जो महीना था उसमें 7 लोग स्पीड ब्रेकर की वजह से हादसे का शिकार हुए हैं. जिनमें से दो की हालत गंभीर है और उन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है
कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से इन ब्रेकर को हटाने की मांग भी की जा चुकी है.