गोपालगंज में रफ्तार का कहर: बेलगाम बोलेरो ने खड़ी ट्रक को मारी टक्कर, 5 लोग घायल

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां नेशनल हाईवे-531 पर एक खड़ी ट्रक में बेलगाम बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बोलेरो सवार पांच लोग घायल हो गए. घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज बाजार की है. घायलों में उचकागांव थाना क्षेत्र के कपरपुरा गांव निवासी शायरा खातून, खुशबू परवीन, फरजाना खातून, अरीना और रेयाज अहमद शामिल हैं.

Advertisement

 

शादी समारोह में जा रहा था परिवार

हादसे में सभी घायलों को पुलिस की मदद से ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे के बाद पुलिस ने जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटवा दिया है. बताया जाता है कि बोलेरो सवार सभी लोग सीवान के चांप गांव से किसी शादी समारोह में शामिल होकर गोपालगंज के कपरपुरा गांव में लौट रहे थें. पहले से हाइवे किनारे खड़ी ट्रक में टक्कर से हादसा हुआ.

Advertisements