हरदोई: जिले के पाली थाना क्षेत्र में शनिवार रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका देवर जख्मी हो गया. तेज रफ्तार ऑटो के बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सडक पर गिर गई. बताया गया कि पाली कस्बा निवासी रेशमा शनिवार रात अपने देवर शाजिद के साथ शाहाबाद से मोटरसाइकिल पर घर लौट रहीं थी, रास्ते में पाली-शाहाबाद मार्ग पर बरगदिया मोड़ के पास सामने से आ रहे एक ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी.
जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई और रेशमा की गिरकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि शाजिद घायल हो गया. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से रेसमा और साजिद को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने रेशमा को मृत घोषित कर दिया.
जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे से परिवार में कोहराम मच गया, परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है. बताया गया कि दुर्घटना के बाद चालक आटो लेकर मौके से फरार हो गया.