सोनभद्र में ‘रफ्तार का कहर’: नशे में धुत दो ट्रक चालकों ने बाइक सवार युवकों को कुचला, ‘टीम निशा’ बनी देवदूत!

सोनभद्र: रेणुकूट में दोपहर सोनभद्र के रेणुकूट में खाड़ पाथर धोकी नाले के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे ने इलाके में हड़कंप मचा दिया. रफ्तार के नशे में धुत दो ट्रक चालकों ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को बेरहमी से कुचल दिया और मौके से फरार हो गए.

Advertisement

हालांकि, ‘टीम निशा बबलू सिंह जी’ के सक्रिय सदस्यों ने फरिश्ता बनकर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और एक बड़ी मानवीय मिसाल पेश की. जानकारी के अनुसार, यह भीषण हादसा उस वक्त हुआ जब बिरड़ गांव, दुद्धी के निवासी धीरेन्द्र कुमार (पुत्र भरत लाल) और शिवम कुमार (पुत्र किसन राम पटेल) अपनी बाइक से खाड़ पाथर धोकी नाला मार्ग से गुजर रहे थे. तभी अचानक पीछे से आ रहे दो ट्रकों ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और ट्रक चालक मौके से फरार हो गए.

Oplus_16777216

हादसे की सूचना तुरंत कृष्णा मंदिर के पास रहने वाले छोटे भाई मद्रासी ने ‘टीम निशा बबलू सिंह जी’ को दी। सूचना मिलते ही, टीम के सदस्य डब्लू प्रताप सिंह जी ने बिना देर किए 100 नंबर पर पुलिस को सूचित किया और पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।घायल पड़े धीरेन्द्र कुमार और शिवम कुमार को तुरंत हिंडाल्को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया। ‘टीम निशा’ के सदस्यों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों के परिजनों को भी घटना की सूचना दी, जिससे समय रहते वे अस्पताल पहुंच सकें.

‘टीम निशा बबलू सिंह जी’ द्वारा जनहित में किए जा रहे इस तरह के कार्य लगातार सराहनीय रहे हैं। विपरीत परिस्थितियों में भी पीड़ितों की मदद के लिए उनका तुरंत आगे आना, समाज के लिए एक प्रेरणा है। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा नियमों के पालन और लापरवाह ड्राइविंग के गंभीर परिणामों की ओर ध्यान खींचा है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 

Advertisements