श्रावस्ती में हाईवे पर रफ्तार का तांडव, बाइक सवार को टक्कर मारकर स्कॉर्पियो गिरी खाई में

उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती जिले के थाना गिलौला क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया ,नेशनल हाईवे 730 पर पहले ऐल्हवा मोड़ के पास घटना हुई जब एक मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दी टक्कर के पश्चात स्कॉर्पियो खाई में जाकर इतनी जोरदार थी कि धर्मपाल गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

पूरा मामला श्रावस्ती जनपद के ग्राम कुर्बानि निवासी धर्मपाल जो की बलरामपुर की तरफ जा रहे थे इसी दौरान बलरामपुर की तरफ आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में धर्मपाल गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसके पश्चात स्कार्पियो चालक अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो  सड़क किनारे स्थित गहरी खाई में जा गिरा वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल धर्मपाल को एंबुलेंस की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है सड़क हादसे के पश्चात मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों के भीड़ में एकत्र हो गई और मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई.

Advertisements