चंदौली में सड़क पर काल बनकर दौड़ी रफ्तार, टक्कर में तीन युवाओं की दर्दनाक मौत

चंदौली : धानापुर थाना क्षेत्र के शहीदगांव-रमौली मार्ग पर मंगलवार शाम दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई. वर्दीसंडा माइनर के पास हुई इस घटना में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर के कारण तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.

Advertisement

 

जानकारी के अनुसार, जमुरना निवासी प्रदीप राय (24) अपने चचेरे भाई अभिषेक राय (18) के साथ बाइक से आटा लेकर घर लौट रहे थे.उसी समय पपौरा निवासी नीरज कुमार (20) की बाइक सामने से आ गई. दोनों बाइकों की तेज रफ्तार के कारण भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े.

घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्रदीप और अभिषेक को मृत घोषित कर दिया, जबकि नीरज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.हालांकि, नीरज ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया.

 

घटना स्थल सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र में होने के कारण पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे से इलाके में शोक की लहर है.पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह हादसा तेज रफ्तार का नतीजा बताया जा रहा है.स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.

Advertisements