औरंगाबाद में रफ्तार का कहर! अनियंत्रित कार ने 4 को रौंदा, 12 साल के मासूम की मौत

औरंगाबाद : अनियंत्रित कार की ठोकर से दो महिलाएं सहित किशोर व किशोरी जख्मी हो गए. इलाज़ के दौरान 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर अवस्था में इलाजरत हैं. घटना बुधवार की शाम औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के अंबा थाना मोड़ की हैं.

Advertisement

 

जख्मियों की पहचान कुटुंबा गांव निवासी ओम प्रकाश कुमार सिंह की 40 वर्षीय पत्नी माला सिंह, कोइरी बिगहा गांव निवास अरुण कुमार मेहता की 35 वर्षीय पत्नी शोभा कुमारी, कुटुंबा निवासी सुरेंद्र राम के 12 वर्षीय पुत्र विकास कुमार एवं 10 वर्षीय पुत्री संध्या कुमारी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार दोनों महिलाएं जीविका की मीटिंग से घर लौट रही थी. इसी क्रम में एक काले रंग की अनियंत्रित कार ने इन सभी को ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया.

 

 

इसके बाद घटना स्थल पर अफ़रा-तफ़री की स्थिति उत्पन्न हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मियों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद संध्या एवं विकास की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया. औरंगाबाद जाने के दौरान रास्ते में ही किशोर की मौत हो गई. वहीं किशोरी एवं माला सिंह का इलाज रेफर अस्पताल कुटुंबा में किया जा रहा है. इस दुर्घटना से आक्रोशित परिजनों व स्थानीय लोगों ने थाना मोड़ के समीप सड़क को जाम कर दिया.

 

अज्ञात कार चालक के खिलाफ कार्रवाई तथा मुआवजे की मांग की. दुर्घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने लोगों को समझा बूझाकर मामले को शांत कराया. उन्होंने कहा कि अज्ञात कार की तलाश की जा रही हैं. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.

Advertisements