ब्यावर में तेज रफ़्तार का कहर, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत

ब्यावर: बर थाना क्षेत्र अंतर्गत पाली मार्ग पर रविवार देर रात सड़क हादसे में 29 वर्षीय महिला शोभा की मौत हो गई. वह सुभाष नगर पाली की रहने वाली थी. पाली मार्ग के पास तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार महिला को टक्कर मार दी. जानकारी के अनुसार, महिला अपने पति विक्रम बंजारा पुत्र श्रवण बंजारा के साथ बाइक पर ब्यावर से पाली जा रही थी. तभी यह हादसा हुआ.

Advertisement

टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि महिला सड़क पर गिर गई और सिर पर चोट लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से महिला को राजकीय चिकित्सालय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सुचना मिलते ही बर पुलिस थानाधिकारी राज दीपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी.

मृतका की पहचान शोभा (29) पत्नी विक्रम बंजारा निवासी सुभाष नगर पाली के रूप में हुई है. मृतक का शव रायपुर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने पंचनामा भरकर सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisements