गौरेला में रफ्तार का कहर, जेसीबी से टकराकर युवक की मौत

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : जिले में एक बार फिर रफ्तार ने एक परिवार को दुख के आंसुओं में डुबो दिया। सारबहरा गांव के रहने वाले शिवम धवारिया की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब शिवम गौरेला से अपने घर सारबहरा सरकारी टोला बाइक से जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक सड़क किनारे खड़ी एक जेसीबी से टकरा गई.

 

हादसे के बाद आसपास के लोगों ने शिवम को तुरंत 112 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया। लेकिन, अफसोस कि बिलासपुर पहुंचने से पहले ही रास्ते में शिवम ने दम तोड़ दिया.शिवम को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई थीं.

 

हादसे के बाद परिजन मृतक के शव को वापस जिला अस्पताल लाए.पुलिस ने मेमो के आधार पर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.इस हादसे ने शिवम के परिवार को गहरा सदमा दिया है.शिवम अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उनके पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी, और अब शिवम की मौत के बाद उनकी मां अकेली रह गई हैं.मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

 

Advertisements
Advertisement