GPM में रफ्तार का कहर : दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की गई जान, बढ़ते हादसों से लोगो में आक्रोश

गौरेला पेंड्रा मरवाही:  जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर सामने आया है, देर रात हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. वही जिले में 9 दिन में 7 हादसों में अब तक 7 लोगों ने अपनी जान गवां दी है..वही जिले हो रहे सड़क हादसों को लेकर स्थानीय लोगो अब आक्रोश भी दिखने लगा है.

दरअसल गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहा देर रात दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए जिसमे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. पहला मामला बरवासन गांव के पास मुख्यमार्ग का है. जहां पर डोंगरिया के रहने वाले मोहेंद्र सिंह अर्मो और घासीराम मसराम मध्यप्रदेश से शाम को अपनी बाइक से वापस डोंगरिया आ रहे थे. तभी बरवासन गांव के पास मुख्यमार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसके बाद उनके कुछ साथी जो उनसे कुछ पीछे बाइक से चल रहे थे। दोनो को 112 की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां मौजूद डॉक्टरों ने मोहेंद्र सिंह अर्मो और घासीराम मसराम को मृत घोषित कर दिया।

दूसरा मामला गौरेला सारबहरा ओवर ब्रिज के पास का है. जहां पर मढ़ना टोला सारबहरा निवासी शंकर कुशवाहा जो अपनी स्कूटी से गौरेला की ओर आ रहा था उसी दौरान स्कूटी को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए शख्स को जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
दोनों ही मामलों में गौरेला पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं लगातार बढ़ते सड़क हादसों से स्थानीय लोग काफी चिंतित हैं.

Advertisements
Advertisement