हरदोई में रफ्तार का कहर, बिल्हौर-कटरा हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौत

Uttar Pradesh: हरदोई जिले में बिल्हौर-कटरा हाइवे पर बद्रीपुरवा के पास रविवार को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

हरदोई जनपद में सवायजपुर थाना क्षेत्र के बरसोहिया गांव निवासी रोहित पुत्र शिवरतन रविवार को हरपालपुर की बाजार गया था, शाम लगभग 4 बजे बाइक से घर लौटते समय बद्रीपुरवा गांव के पास बिल्हौर-कटरा हाईवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह बाइक सहित सड़क पर गिरकर जख्मी हो गया, सिर में गंभीर चोट आई.

राहगीरों ने एम्बुलेंस से उसे स्थानीय सीएचसी भेजा, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बाइक चालक के शव को कब्जे में लिया और पंचनामा की कार्रवाई करके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया गया कि, मृतक युवक अविवाहित था तथा तीन बहन और दो भाईयों में दूसरे नंबर का था। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार मृतक युवक हेलमेट नहीं लगाए था, यदि हेलमेट पहने होता तो शायद जान बच सकती थी। मृतक युवक की मां मुन्नी देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है, प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने शाम करीब सात बजे बताया कि युवक के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, अन्य आवश्यक कार्रवाई प्रचलित है.

Advertisements
Advertisement