Vayam Bharat

हरदोई में रफ्तार का कहर: ट्रक हादसे में मासूम की मौत ,चालक फरार

हरदोई : जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में कक्षा तीन के छात्र की मौत हो गई घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.कासिमपुर थाना क्षेत्र में संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर करलावा पुल के निकट शनिवार शाम गेहूं से लदा तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित हो पलट गया.जिसके नीचे दब जाने से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

जबकि उसका बड़ा भाई सानू बाल बाल बच गया.घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारी और कासिमपुर पुलिस ने जेसीबी के सहारे से ट्रक को सीधा कराया.मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.

बताया गया कि कासिमपुर थाना क्षेत्र के करलावा निवासी 9 वर्षीय नयाब अपने बड़े भाई सानू के साथ परचून की दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए गया था.दुकान से वापस आते समय बांगरमऊ की ओर से तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक अनियंत्रित ट्रक पलट गया.

जिसके नीचे नयाब की दबने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि उसका बड़ा भाई सानू बाल बाल बच गया.घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जेसीबी के सहारे से सीधा कराया.जिसके बाद शव को बाहर निकाला जा सका.

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेजा सीओ संडीला सत्येंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.मृतक की मां नफीसा ने बताया गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में नयाब कक्षा 3 का छात्र था.वो चार भाई बहनों में सबसे छोटा था.मृतक के पिता की 5 वर्ष पहले पानी में डूबने से मौत हो गई थी.

Advertisements