हरदोई में रफ्तार का कहर : कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटी की मौत

हरदोई : जिले के संडीला कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक टक्कर मार दी, जिससे एक महिला और उसकी 3 वर्षीय मासूम बेटी की मौत हो गई. महिला के पति को मामूली चोटें आईं. घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Advertisement

शनिवार को बाइक चालक बबलू अपनी पत्नी रीता और 3 वर्षीय बेटी मानवी के साथ संडीला जा रहा था. तभी संडीला-कासिमपुर रोड पर समदखेडा के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने बबलू की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बबलू समेत उसकी पत्नी और बच्ची घायल हो गई.

स्थानीय लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने रीता और मानवी को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये. संडीला पुलिस ने कंटेनर को कब्जे लिया है और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Advertisements