हरदोई : बिल्हौर-कटरा हाईवे पर शनिवार रात को भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया.घटना से परिजनों में कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
जानकारी के मुताबिक सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के कौशिया गांव निवासी प्रवीण कुमार शनिवार रात को अपने गांव निवासी साथी रविंद्र के साथ बाइक से घर जा रहे थे, तभी बिल्हौर-कटरा हाईवे पर कौसिया गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों लहुलुहान होकर सड़क पर गिर गए तथा कार एवं बाइक के भी परखच्चे उड़ गए.
हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवारों के पैर सहित अंग कटकर दूर जा गिरे, यह मंजर जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गई. सूचना मिलने पर रूपापुर चौकी इंचार्ज शिव शंकर मिश्रा पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सवायजपुर पहुंचाया, जहां से डॉक्टर ने प्रवीण कुमार को जिला अस्पताल रेफर किया तथा रवींन्द्र को मृत घोषित कर दिया.जिला चिकित्सालय ले जाते वक्त प्रवीण ने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव कौसिया गांव पहुंचे तो चारों तरफ मातम पसर गया, एक साथ दो मौतों से गांव दहल उठा, हर किसी की आंखें नम दिखाई दी.